NEET UG 2021: 12 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा, 13 जुलाई की शाम से करें आवेदन

नई दिल्लीः COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश भर में NEET UG 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे से शुरु हो जाएगी। आवेदक NTA की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले परीक्षा के लिए 1 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई थी। कोरोना संक्रमण के खतरों के मद्देनज़र सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करते हुए परीक्षा केंद्र वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में बनाई गई 3862 केंद्रों से और बढ़ाई जाएगी।

COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। प्रवेश और निकास के दौरान चरणबद्ध टाइम स्लॉट, संपर्क रहित पंजीकरण, पर्याप्त स्वच्छता, सामाजिक दूरी के साथ बैठने आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

सामान्य स्थानों के अलावा, परीक्षा से पहले और इसके बाद सभी फर्नीचर व फिक्स्चर्स और सीटों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा कक्ष/हॉल में पर्याप्त हवा आने व जाने के लिए खुली खिड़कियां और पंखे होंगे।

Read also: ICAI-BOS: CA के छात्रों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा ICAI, जानिए इसके फीचर्स

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system