उद्योगपति मुकेश अंबानी बने नाना, बेटी ईशा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

282
Isha Ambani and Anand Piramal

मुंबईः देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी जुड़वा बच्चों के नाना बन गए हैं। मुकेश की बेटी ईशा ने अंबानी ने 19 नवंबर, शनिवार को एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया। ईशा और पति आनंद पीरामल ने अपनी बेबा गर्ल को आदिया और बेबी बॉय को कृष्णा नाम दिया है।

Isha and Anand

अंबानी और पीरामल परिवारों ने एक संयुक्त बयान में कहा, “ईशा और बच्चे ठीक हैं। हम अपने जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”

Ambani And Piramal family

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। 31 साल की ईशा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी की बेटी हैं। वह वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनके पति आनंद पीरामल पीरामल समूह के वित्तीय सेवा व्यवसाय चलाते हैं।

मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2020 में अपने पहले पोते पृथ्वी का स्वागत किया था। पृथ्वी आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका के बेटे हैं।

Previous articleवैशाली में ट्रक ने 15 लोगों को रौंदा; 8 बच्चों समेत 10 की मौत, घायलों की हालत गंभीर
Next article‘कुकर बम’ के साथ नजर आया मंगलुरु विस्फोट का आरोपी शारिक, घर से विस्फोटक बरामद
With the system... Against the system