पटना: खगौल स्थित चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंटीच्यूट में बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन एवं ओरिन्टेशन सह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ गणेश वंदना के बाद बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, संस्था अध्यक्ष डॉ अशोक गगन, सीईओ डॉ दिव्य ज्योति, संरक्षक डॉ विजय कुमार शर्मा, संस्थापक निदेशक डॉ अर्जुन सिन्हा, सहायक निदेशक दिव्यांशु शांडिल्या ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर बिहार लरकार के पंचायती राज्य मंत्री मुरारी गौतम ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखते ही लक्ष्य निर्धारण एवं अध्ययन के प्रति एकाग्रता एवं समर्पण से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। छात्र उच्च शिक्षा पाकर जॉब सीकर नही जॉब क्रिएटर बनने की कोशिश करे। उन्होंने ओल्ड बैच के छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण करने के दौरान उनका मैरिट लिस्ट देखकर प्रसन्नता जाहिर की और शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में मुरारी गौतम ने कहा कि आपके क्षेत्र बहुत जल्द बिहार सरकार में 12 हज़ार से ऊपर वैकेंसी आ रही है। आप लोग उसमे अप्लाई करे चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंटीच्यूट के छात्राओ को प्राथमिकता दी जाएगी।
Read also: SK Mandal group of Institutions की छात्रवृति प्रवेश परीक्षा 09 अक्टूबर को, जल्दी करें आवेदन
वही बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा सदस्य डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए बच्चों का सर्वपक्षीय विकास होना जरूरी है। इसलिए इस इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों को पता चल सके कि उन्होंने किस तरह से कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग करके अपने व्यक्तित्व का विकास करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के चेयरमैन डॉ अशोक गगन ने सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंटीच्यूट चुनने के बधाई दिया। उन्होंने एंन्टी रैगिंग,मोटीवेशन, लीडरशिप, कॉलेज पॉलिसी एवं पर्सनालिटी डवलपमेंट पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने अपील किया कि आप लोग कड़ी मेहनत करे पूरा फेकल्टी का सहयोग मिलेगा। मेहनत करेंगे तो वो दिन दूर नही होगा की विश्व की नंबर वन के रूप में आपकी और संस्थान की पहचान होगी।
Read also: शाहाबाद ITI में दीक्षांत समारोह का आयोजन, कई गणमान्य रहे उपस्थित
संस्थान के सीईओ डॉ दिव्य ज्योति ने कहा की बिहार में रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना चाणक्य फाउंडेशन ग्रुप का मुख्य लक्ष्य है। उन्होनें तकनीकी शिक्षा के लिए महती आवश्यकता को बतलाते हुए संस्थान द्वारा इस दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासो की चर्चा करते हुए बच्चों को इसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर संस्था संरक्षक डॉ विजय कुमार शर्मा,निदेशक डॉ अर्जुन सिन्हा, प्राचार्य डॉ विवेक कुमार सिन्हा ,दिव्यांशु शांडिल्या आदि ने अपना अपना विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बी एड कोर्स के साथ संस्थान में अन्य कोर्स में पढ़ रहे लगभग 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।