स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कर्रवाई, निलंबित किए गए सिवान के सिविल सर्जन

सिवानः कोरोना का कहर और जारी लॉकडाउन के बीच प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सिविल सर्जन अशेष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सिविल सर्जन पर कार्य और जवाबदेही में घोर अनियमितता बरतने के आरोप है।

जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन ने कुछ दिन पहले विभाग को सूचित किए बगैर जिला भर के उपाधीक्षक और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र के झोला छाप डॉक्टरों को चिन्हित कर कोरोना से सम्बंधित प्रशिक्षण दिलाया था।

Read also: कोरोना ड्यूटी से गायब रहना डॉक्टर को पड़ा महंगा, सरकार ने थमाया सस्पेंशन ऑर्डर

सिविल सर्जन के इस कारामात की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी, जिसके बाद विभाग को इसकी भनक लगी। अपनी किरकिरी होता देख विभाग इस पर पुरी तरह गम्भीर हो गया और कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया।

Read also: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के गृह जिला में कोरोना पर डॉक्टरों की लापरवाही उजागर

आपको बता दें यह जिला सुबे के स्वास्थ्यमंत्री का गृह जिला है और इस वक्त प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले यहीं से सामने आए हैं। यहां फिलहाल कोरोना के 5 पॉजिटिव केस उजागर हुए हैं, जिन में से 4 मामले गुरूवार को सामने आए हैं।