महिला पहलवान बबीता फोगाट ने राजीव गांधी खेल रत्न पर किया विवादित ट्वीट

नई दिल्लीः हरियाणा सरकार में खेल और युवा मामला विभाग की उप निदेशक व देश की दिग्गज महिला पहलवान बबीता फोगाट ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। फोगाट ने सबसे प्रतिष्ठित भारतीय खेल पुरष्कार का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखे जाने को लेकर तंज कसा है।

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा है, ‘क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था।‘

अब बबीता फोगाट का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग बबीता के इस ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग उसकी की बातों पर उसका साथ दे रहे हैं।

Read also: Corona effect: रिजर्व बैंक तक पहुंचने वाले खराब नोटों की संख्या ने तोड़ा रिकार्ड

बता दें हर साल की तरह इस साल भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस साल क्रिकेटर रोहित शर्मा, बबीता के भाई विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया है।

Read also: Lucknow Double Murder: मां-भाई को गोली मारने वाली छात्रा ने कहा उसे दिखते थे ‘भूत’

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system