नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत कांड के बाद मुबंई में सक्रिय नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है तबकि उसके पति हर्ष से सघन पूछताछ हुई है।
बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन
बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद अब तक कई सिलेब्स एनसीबी के शिकंजे में आ चुके हैं। एनसीबी की टीम ने शनिवार सुबह पॉप्युलर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था। एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी भारती सिंह के प्रॉडक्शन हाउस पर भी हुई। दोनों जगह से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों ने गांजे के सेवन को स्वीकार किया है।
रिया से हुई थी शुरुआत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में अब तक कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से यह शुरुआत हुई। इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स जैसे कई नामों के सामने आए हैं।