सिवान: लॉकडाउन में पुलिस की मुस्तैदी को ठेंगा दिखाते हुए बेलगाम अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने आंदर थाना क्षेत्र के घेराई गांव में ब्राह्मण महासभा संगठन के जिला अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक टिंकू सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे तभी बाई सवार बदमाशों ने एक के बाद एक दो गोली शेषनाथ के सिर में मार दी। गोली लगने के बाद शेषनाथ द्विवेदी बुरी तरह जख्मी होकर वहीं गिर पड़े।
इधर फायरिंग की आवाज आते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। इसके पहले की स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन शेषनाथ को स्थानीय पीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही SDPO सहित कई थाने के पुलिस पहले घटनास्थल पर पहुंची, फिर सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश के साथ ही अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।