CBSE परीक्षाएं इस बार 4 मई 2011 से, रिजल्ट 15 जुलाई को

पटना: कोरोना काल ने CBSE परीक्षाओं पर प्रभाव डाल ही दिया है। फरवरी—मार्च में होनी वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा अब 4 मई से शुरू होगी।

शिक्षामंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित की है। उन्होंने बताया कि 10वीं व 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। ये परीक्षाएं 10 जून 2021 तक पूरी की जाएंगी। परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी।

30 फीसदी सिलेबस कम हुआ

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण विशेष परिस्थितियों में इस बार सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए 30 फीसद सिलेबस कम किया है। घटाए गए सिलेबस पर ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड ने पेपर पैटर्न में भी कुछ अहम बदलाव किए हैं।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक