पटना: चुनावी रंग में रंगे बिहार में हत्या का दौर शुरू हो गया है। इससे जुड़ी इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने तेज प्रताप नगर मुहल्ले में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक BJP नेता का नाम राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा है।
जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार झा रोज की तरह ही मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी उनके पास और राजेश कुमार झा को गोली मारी। अपराधियों ने उन्हे बेहद करीब से गोली मारी है। बताया जा रहा है गोली मारने वाले दोनों अपराधियों ने चेहरे पर नकाब पहन रखे थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें पिछले दिनों दानापुर में बीजेपी से जुड़े एक और नेता की हत्या हो चुकी है। आरा आरा और सीवान में पहले ही हिंसा की घटनाएं देखने को मिली है, जिनमें राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को अपराधियों ने निशाना बनाया है।