सहरसा: सदर इलाका क्षेत्र के नरियार मोहल्ला में हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने एक पुलिस वाले के घर से नगद समेत लगभग चार लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। उक्त पुलिस वाले का नाम रंजन कुमार सिंह है और वह इस वक्त कटिहार के प्राणपुर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। घटना के वक्त थानेदार की पत्नी रेणु और उनके ससुर रामबहादुर सिंह घर पर मौजुद थे।
ससुर रामबहादुर सिंह के मुताबिक शाम करीब साढ़े सात बजे सात की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसते ही हथियार के बल पर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी। शोर मचाने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
वारदात की सूचना मिलते ही SDPO प्रभाकर तिवारी और स्थानीय नाध्यक्ष ने घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले के उद्भेदन के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है साथ ही डॉग सक्वायड टीम का सहारा लिया जा रहा है। कुछ संदिग्धों को थाना लाया गया है। इधर जिले के SP ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन भी कर दिया है।