मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, 14 यात्री घायल

News Stump
Advertisements

मस्कट: मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में आग लग गई और उससे निकलने वाले धुएं के कारण करीब 14 लोग घायल हो गये। खबरों के मुताबिक यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान से यात्रियों को निकाला गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) मस्कट ने कहा कि वह आपात स्थिति के बाद मस्कट हवाई अड्डे पर संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

Air India Express ने एक बयान में कहा, “एयरलाइन की इंजीनियरिंग टीम विमान का निरीक्षण कर रही है और घटना की सूचना DGCA को दे दी गई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और यात्रियों को कोच्चि लाने के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।”

DGCA ने जारी किया बयान

DGCA ने एक बयान जारी कर कहा, “मस्कट हवाई अड्डे के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (कोचीन के लिए) के इंजन नंबर 2 में धुआं पाए जाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी। हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करें।”

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment