रोहतासः नोखा थाना क्षेत्र के भँवरह पुल के दक्षिण स्थित पईन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामअयोध्या तांती के दस वर्षीय पुत्र रामकृष्ण तांती के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण होली खेलने के बाद छोटे भाई राजकिशोर के साथ घोसियाँ-भँवरह होते तेनुआ जाने वाले रजवाहा पईन में नहाने गया था, जहां नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
चुंकि उसका छोटा भाई भी साथ में ही था, भाई को डूबता देख उसने आस-पास के लोगों को इकट्ठा किया। लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया। उसके बाद आनन फानन में अचेत अवस्था में उसे नोखा स्थित PHC लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।
इधर होली के जश्न के बीच हुई इस हृदय विदारक घटना से जहां पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।