कामगारों को लेकर बिहार से दिल्ली जा रही बस यूपी में पलटी, पांच की मौत, कई घायल

News Stump

कन्नौजः कामगारों को लेकर बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही बस कन्नौज में सौरिख के पास एक कार से टकराकर पलट गई। रविवार तड़के सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सौरिख और सैफई के अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही बड़ी संख्या में कामगार और प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही है। बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय कनौज के सौरिख में सामने खड़ी एक लग्जरी कार से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज होने से दोनों ही गाड़ियां पलटी खाती हुई एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते नीचे जा गिरी।

हादसे के बाद बस में सवार लोगों में हाहाकार मच गई। आवाज़ से सूनकर आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए। सैफई थाना की पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें पांच लोगों की मौत की बात सामने आई है। जख्मी हुए दो दर्जन लोगों को एंबुलेंस की मदद से पास के सौरिख और इटावा के सैफई के अस्पतालों में भेजा गया है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment