-Advertisement-

60 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित, सभी गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात 

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात अब तक 60 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी हैl
वहीं, 43 की उपचार के अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अफसर कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 पुलिसकर्मियों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में तैनात हेड कांस्टेबल नेत्रपाल की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित निषेध जोन में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो कर आए पुलिस कर्मियों के सहयोग से प्लाज्मा डोनेशन बैंक बनाया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को पुलिसकर्मी स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करेंगे।