नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron), डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में कम गंभीर है। ओमिक्रॉन उन लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित नहीं करता, जो वैक्सीनेटेड हैं। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इसे हल्के में लिया जाना चाहिए। वैश्विक स्तर पर अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों को लेकर उन्होंने कहा कि जो भतीं हैं उनमें से अधिकांश लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) गंभीर बीमारी और मृत्यु की आशंका को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, लेकिन संक्रमण को फैलने से नहीं रोक सकती है।
WHO प्रमुख टेड्रोस ने कहा, ‘दुनिया भर के अस्पतालों में भर्ती अधिकांश लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। जबकि वैक्सीन गंभीर बीमारी और मृत्यु को रोकने में प्रभावी है।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना संक्रमण के ज्यादा संचरण (Transmission) का अर्थ बड़ी संख्या में लोगों के अस्पताल में भर्ती होने, ज्यादा मौतें होने और नए वेरिएंट के उभरने से है।’ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीनेशन के क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trials of Vaccinations) में हिस्सा लेना चाहिए और वैक्सीन तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए।
टेड्रोस ने कहा, ‘डेटा से पता चलता है कि कई स्वास्थ्य कर्मियों (Healthcare Workers) ने नौकरी छोड़ दी है या छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) में गंभीर संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए उन्हें कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा, गर्भाशय में या जन्म के समय मां से बच्चे में संक्रमण का संचरण दुर्लभ है। इतना ही नहीं, मां के दूध में भी किसी एक्टिव वायरस की पहचान फिलहाल नहीं की गई है।
Let’s be clear: while Omicron causes less severe #COVID19 disease than Delta, it remains a dangerous virus, particularly for those who are unvaccinated. Almost 50,000 deaths a week is too many. Learning to live with this virus does not mean we should accept this number of deaths. https://t.co/yqoh1LjRnJ
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) January 12, 2022
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि अल्फा, बीटा, डेल्टा, गामा और ओमिक्रॉन (Omicron) का विस्तार इसलिए आसानी से हुआ क्योंकि वैक्सीनेशन की दर कम है। नए वेरिएंट के उद्भव के लिए अनुकूल स्थिति हमने ही बनाई है। कुल मिलाकर वैक्सीन असमानता और स्वास्थ्य असमानता पिछले साल की सबसे बड़ी विफलताएं थीं। टेड्रोस ने कहा कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में कम गंभीर है। ओमिक्रॉन उन लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित नहीं करता, जो वैक्सीनेटेड हैं। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इसे हल्के में लिया जाना चाहिए।