खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से 8 अनुमंडल पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस

पटनाः अलग-अलग जगह पर पदस्थापित प्रदेश के 8 अनुमंडल पदाधिकारियों (SDO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हे यह नोटिस खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से आयोजित बैठक में उपस्थित नहीं होने को लेकर दीया गया है। सभी से तीन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। जिन 8 SDO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें से 2 पटना जिले के पालीगंज एवं मसौढ़ी अनुमंडल में पदस्थापित हैं, जबकि 6 पूर्वी चंपारण में।

आरोप है कि ये सभी अनुमंडल पदाधिकारी 27 जनवरी 2020 को पटना में आयोजित खाद्य आपूर्ति विभाग सचिव की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की OSD संगीता सिंह ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।

विभागीय आदेश में कहा गया है कि अनुपस्थित रहने की वजह से उक्त अनुमंडल की समीक्षा नहीं की जा सकी। विभाग के सचिव ने गैरहाजिर रहने वाले SDO को वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहलेना बताया है और कहा है कि तीन दिनों के भीतर जवाब दाखिल करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग से अनुशंसा कर दी जाएगी।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system