देवी मंदिर की प्राणप्रितष्ठा को लेकर इमामगंज के भौर कसियाडीह में भव्य कलश यात्रा

गयाः इमामगंज प्रखंड के शिदपुर पंचायत भौर कसियाडीह गांव में मां देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू हुआ। यह यात्रा मां देवी मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली, जो भौर कसियाडीह, शिदपुर गांव और गंगटी बाजार होते मौनवार अंकुरया बाबा की कुटिया के स्थित सोरहर नदी पहुंची।

यहां आचार्य सरजु मिश्र के मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला, पुरुष युवक युवितयों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर मां देवी का जयकारा किया और भौर कसियाडीह गांव स्थित मां देवी मंदिर प्रागण में पहुंचे। यहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गई। इस संबंध में

आचार्य सरजु मिश्र ने बताया कि पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन गुरुवार को कलश स्थापना व देवी पूजन के साथ तीसरे दिन शुक्रवार को मां दुर्गा एवं मां देवी जी की ग्राम भ्रमण होगा। चौथे दिन शनिवार को मां देवी की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद रविवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।इस दौरान लगातार पांच दिनों तक अयोध्या से आए श्री रसिद बिहारी पंडित उर्फ अर्जुन दास के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है। इस मौके पर देवी मंदिर के अध्यक्ष अशोक साव, अलख निरंजन गिरी, रामदेव यादव, वासुदेव दास, बसंत दास, शंकर साव, हलखोरी साव, रामचंद्र यादव, फागुनी यादव, शिवकुमार ब्यास, राजेन्द्र दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।