सारण: सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के पुरुषोतमपुर में एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है। फैक्ट्री से एक बन्दूक, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल और एक अर्धनिर्मित कट्टा के साथ बन्दूक बनाने के सामान और तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को अमनौर थाना क्षेत्र के पुरोषोतमपुर के गंडक दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापामारी की तो वहां से एक बन्दूक, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल और एक अर्धनिर्मित कट्टा, बन्दूक बनाने के सामान और तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री के संचालकों के पहचान के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।