-Advertisement-

रोहतास पुलिस पर लगा काले हिरण के शिकार का आरोप, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

रोहतासः जिले के बघैला पुलिस पर एक संगिन आरोप लगा है। पुलिस पर बघेला थाना क्षेत्र के पड़रिया गाव में एक काले हिरण का शिकार किए जाने का आरोप है। कहा जा रहा है पुलिस ने पहले हिरण को गोली मारी है फिर उसका उसका सिंग भी काट लिया है। खबर सामने आने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

ग्रामिणों द्वारा  वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस जीप के ड्राइवर को बंधक बनाकर भी की गई है, जिसका आईकार्ड के साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की हिरण का शिकार बघैला थाना में पदस्थापित चालक नीरज दुबे ने किया है।

हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हिरण की मौत कैसे हुई है। मृत हिरण के गर्दन के पास एवं पिछले हिस्से में घाव का निशान है।

इधर हिरण की मौत प्रशासनिक व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि हिरण की मृत्यु कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वही शाहाबाद के डीएफओ प्रधुमन्न ने हिरन को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बाद जांच करने की बात कही है।