Video: असली हीरो है यह रेल कर्मचारी, यात्री को बचाने के लिए पटरी पर कूदा

636

नई दिल्लीः एक यात्री की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के बाद रेलवे का एक कर्मचारी हीरो की तरह छा गया है। रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है, जिसमें उस व्यक्ति के बहादुरी भरे हावभाव को दिखाया गया है।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट किए गए वीडियो क्लीप के कैप्शन में लिखा “ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों द्वारा मदद के साहसी कार्य से एक अनमोल जीवन बचाया गया, जो एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने से बचाने के लिए खुद पटरियों पर कूद गया। भारतीय रेलवे को एच. सतीश कुमार जैसे साहसी और मेहनती कर्मचारियों पर गर्व है और उनके बहादुरी की सराहना करता है।“

क्लिप में, रेलवे कर्मचारी एच. सतीश कुमार को प्लेटफार्म पर चलते हुए देखा जा सकता है। जब उन्हे पता चलता है कि कोई ट्रैक पर है तो वह बिना किसी झिझक के कूद जाते है और उस आदमी को ट्रेन से बचा लेते है। वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था। जब से इसे शेयर किया गया है तब से क्लिप को 2.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।

Previous articleबेटे ने खेला ऑनलाइन गेम, पिता के बैंक खाते से गायब हो गए 39 लाख रुपए
Next articleशिवसेना संकट के बीच भाजपा नेता बोले- बाढ़ की चिंता करने वोलों को नहीं पता कहां है सिलचर
With the system... Against the system