अटल बिहारी वाजपेयी की पूण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, नीतीश भी पहुंचे दिल्ली

नई दिल्लीः  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सहित संपूर्ण राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पीत की है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित कई राजनेताओं ने ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भी भाग लिया।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने ट्वीट में कहा, श्रद्धेय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व, दूरदर्शिता और उनके द्वारा सुशासन पर ध्यान दिए जाने से एक निर्णायक अवधि के दौरान भारत की नियति निर्धारित हुई है। उनकी विरासत हम सभी को निरंतर प्रेरणा देती है।’

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ विलक्षण अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत को उनके नेतृत्व से अत्यन्त लाभ मिला। उन्होंने राष्ट्र की प्रगति को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी तक ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाई।‘

सीएम नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे ‘सदैव अटल’

इधर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना से दिल्ली पहुंचे और ‘अटलजी समाधि स्थल’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया। श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीच में कोरोना का समय था। इस बार मौका मिला है। वो (अटल बिहारी वाजपेयी) इतना प्रेम करते थे और हम लोगों की इज्जत करते थे कि कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने किस तरह से कितना मुझे काम दिया और मैंने किया। जब मैंने पहली बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली तो वह वहां थे। नीतीश कुमार ने कहा कि आज के दिन नमन करने आए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पीत करते सीएम नीतीश कुमार