राष्ट्रपति ने ‘सैन्यकर्मियों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ-अस्मिता’ कार्यक्रम में लिया भाग

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को  आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) द्वारा आयोजित ‘सैन्यकर्मियों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ ‘अस्मिता ‘ कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी भारतीयों की ओर से ‘वीर नारियों’ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ‘वीर नारियों’ की प्रशंसा की, जिन्हें अस्मिता आइकन के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्होंने वीर नारियों के कल्याण के प्रयासों के लिए AWWA की भी सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि किसी समाज और राष्ट्र की गरिमा महिलाओं के आत्मगौरव पर आधारित होती है। उन्होंने पुराने विचारों को छोड़कर, नये विचारों को अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुरानी कहावत, ‘हर सफल पुरूष की सफलता के पीछे एक महिला होती है’ का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि नई कहावत यह होनी चाहिए कि ‘हर सफल पुरूष के साथ एक महिला भी होती है।’  उन्होंने कहा कि प्रगतिशील विचारों को अपनाकर महिलाओं की पहचान और आत्मविश्वास को मजबूत किया जा सकता है।