Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने सोशल मीडिया DP में लगाया तिरंगा, कहा आप भी करें ऐसा

नई दिल्लीः  75वें स्वतंत्रता दिवस पर पुरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) को सामूहिक अभियान के रूप में मनाने का आग्रह किया है। इसके लिए उन्होंने सभी देशवासियों से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया डीपी (social Media DP) के रूप में ‘तिरंगा’ का उपयोग करने की अपील की है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने खुद के सोशल मीडिया के डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को भारत के राष्ट्रीय ध्वज में बदल दिया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे का उत्सव मनाने का एक सामूहिक अभियान है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।”

आपको बता दें, सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि तिरंगे को खुले में और अलग-अलग घरों या इमारतों में दिन और रात में प्रदर्शित किया जा सके।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system