-Advertisement-

पुलिस कस्टडी में वार्ड सदस्य की मौत की अफवाह के बाद लोंगों ने थाने में लगाई आग

कटिहारः बिहार के इस जिले से इस वक्त की बड़ी ख़बर आ रही है। यहां आबादपुर में पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर भीड़ंत हुई है। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है। आक्रोशित लोगों ने आबादपुर थाने को आग के हवाले कर दिया है।

आग में पुलिस की गश्ती वाहन समेत रिकॉर्ड रूम जलकर राख हो बाने की सूचना है।  मौके पर बारसोई SDPO पंकज कुमार सहित कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है,  हालांकि हालात अभी भी बहुत तनावपूर्ण बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक वारन्टी वार्ड सदस्य मोहम्मद मोहसिन को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई थी।  पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो जाने की अफवाह में ग्रामीणों और परिजनों ने थाने को घेर लिया और और तोड़-फोड़ शुरु कर दिया।

धिरे-धिरे स्थिति भयावह होती गई तो लोगों ने थाने के आग के हवाले कर दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए थाने पर मौजूद तमाम पुलिस कर्मी थाना छोड़कर भाग गए। बाद में बारसोई SDPO पंकज कुमार सहित कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system