-Advertisement-

जदयू में टूट के राजद के दावे का खारिज किया नीतीश कुमार ने

पटना: राजद और जदयू के आरोप—प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता श्याम रजक के आरोप पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उसे खारिज कर दिया। रजक ने दावा किया था कि जदयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द ही राजद में शामिल होंगे।

सीएम का बयान

नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पार्टी में किसी भी प्रकार की टूट नहीं होने वाली है और जो भी ऐसे दावे कर रहा है वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी प्रकार का दावा कर रहा है सब बेबुनियाद है, कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है।

भ्रम फैलाया राजद ने

एक दिन पहले ही राजद नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि उनके जरिए 17 जदयू के विधायक राजद के संपर्क में हैं और जल्द ही वह पार्टी में शामिल होंगे यानी सरकार पलट जायेगी। रजक ने कहा था कि दलबदल कानून से बचने के लिए कम से कम 25 से 26 विधायकों को एक साथ पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होना पड़ेगा और उनकी पार्टी उसी का इंतजार कर रही है।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक