पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता के बीच जाकर चुनावी सभा को संबोधित किया और दावा किया कि हमने ही 15 साल के पति—पत्नी का राज समाप्त किया। उन्होंने दावा किया कि हमारी भावना न्याय के साथ विकास की रही हैं वे आज मोकामा से लेकर बांका तक की सभा को संबोधित किया।
लालू परिवार पर हमला
लालू परिवार का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा काम देखकर बहुत लोगों को परेशानी होती है। वो लोग कुछ न कुछ उल्टा-पुल्टा करते रहते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि उन पति-पत्नी के कार्यकाल में क्या हाल था? सीएम ने कहा कि हमने जंगलराज खत्म कर कानून का राज स्थापित किया है. 12 करोड़ आबादी का राज्य बिहार आज अपराध में 23वें स्थान पर है। उन्होने कहा कि इसी मोकामा में एक 9 साल के बच्चे ने मुझसे पूछा था- हम नय पढ़बय? आज हर ग्राम, हर पंचायत में स्कूल खुलवा दिया गया है। अनेक योजनाओं के तहत हर वर्ग के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया गया है। हमारे विद्यार्थी पहले बाहर पढ़ने (इंजीनियरिंग, मेडिकल) के लिए जाते थे। हमने राज्य में ही पढ़ने के लिए व्यवस्था की और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहायता दी।
हमने बिहार की संपति बढ़ाई, कुछ ने अपनी
उन्होंने कहा कि हम बिहार की संपत्ति बढ़ा रहे हैं, कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम करते हैं। आप ने हमें प्रतिष्ठा दी है, सम्मान दिया है, वही प्रतिष्ठा हम आपको और इस क्षेत्र को लौटाएंगे। मोकामा से मेरा व्यक्तिगत रिश्ता है, मेरे उम्मीदवार को इतना वोट दें कि रिकॉर्ड वोटों से जीतें।
बांका में भी की जनसभा
इससे पहले नीतीश बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। रैली में भीड़ भी अच्छी खासी थी। नीतीश कुमार ने सबसे पहले कोरोना संकट के बीच उठाए गए कदमों को गिनाया। उन्होंने कहा कि करीब 22 लाख लोग लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार लौटे। लोग ऐसे शहरों से आ रहे थे, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले थे, सबके लिए क्वारनटीन सेंटर बनाए और सबको 1-1 हजार रुपये नकद दिए।