पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election 2020) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव का ऐलान इस महीने के अंत तक हो जाएगा। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल और उनके नेता पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU ने एक चुनावी गाना (JDU Song) लॉन्च किया है। JDU का यह नया चुनावी गाना मगही भाषा में है।
JDU के इस चुनावी गाना (JDU Song) के बोल 15 सालों में सीएम नीतीश के किये काम पर आधारित हैं। मगही भाषा में गाये गए गाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरूष बताया गया है। गाना के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि, 15 सालों में बिहार ने काफी तरक्की की है।
गाने के बोल हैं…कदम कदम बढ़ावा हो …विकास गीत गावा हो…नीतीश जी के सपना के बिहार तू बनावा हो…सड़कों और पुलों के बिछे जाल में बेहतर बिहार के भविष्य की चमक दिखती है…तरक्की दिखती है।
JDU ने इस गाना के माध्यम से बताने की कोशिश की है नीतीश जी ने बिहार के विकास को लेकर जो सपना देखा है,उनके सपना को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री बने रहना जरूरी है,तभी बिहार का विकास हो सकता है।