-Advertisement-

हर भूखे ज़रूरतमंद तक राशन पहुँचाना हमारी प्राथमिकता: हाजी आफ़ताब आलम खान

छपरा: कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा लगातार सुखा राशन वितरण करने का सिलसिला जारी है। आज इसी क्रम में रिविलगंज बलॉक के इनई पंचायत के मुबारकबाद गाँव में लगभग 150 ज़रूरतमंद परिवारों को सुखा राशन का पैकेट मुहैया कराया गया। राशन वितरण करने में इनई पंचायत की मुखिया श्रीमती कवल देवी जी की सराहनीय सहयोग रहा उनके द्वारा स्वयं काफ़ी मेहनत और लगन के साथ हर ज़रूरतमंद तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया गया। राशन का पैकेट पाकर ज़रूरतमंद व्यक्ति खुश दिखे।

अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा अध्य्क्ष हाजी आफ़ताब आलम खान ने बताया की सारण ज़िला मुस्लिम समाज हर ज़रूरतमंद तक राशन पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जितना मुमकिन हो सकेगा हर ज़रूरतमंद तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास जारी रहेगा उन्होंने कहा की आने वाले दो- तीन दिनों में और आधे दर्जन सुखा राशन पैकेजिंग सेंटर खोला जाएगा जिससे अधिक से अधिक ज़रूरतमंदों तक आसानी से राशन पहुँचाया जा सकें।

राशन वितरण करने वालों में श्रीमती कवल देवी मुखिया इनई पंचायत, बाबूजान समाजसेवी, मोहम्मद आसिफ़ खान, मोहम्मद आफ़ताब आलम टुन्ना, पप्पू सिंह, अब्दुल अंसारी, मेराज खान, मोहम्मद महताब अख़्तर, मोहम्मद हसनैन, शमसेर अली, गुलाम रसूल बब्लू, अमीर हसन, मोहम्मद हारून एवं परवेज़ आलम खान मुख्य रूप से शामिल थे।