12 मई से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू, कल शाम 4 बजे से होगी टिकटों की बुकिंग

नई दिल्लीः देश भर में जारी लॉकडाउन से हलकान देशवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। रेलवे ट्रेनों के परिचालन को पुनः चालू करने जा रही है। रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन होंगी, जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा। बाद में स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ाया जाएगा।

रेलवे ने जिन 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों का चलाने का निर्णय लिया है उनके लिए टिकटों की बुकिंग कल सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होने की उम्मीद है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से यह घोषणा की गई है की नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग कल सोमवार यानी 11 मई शाम 4 बजे से शुरू होगी। ये बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system