पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विट के जरीए प्रदेश के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर सियासी टिप्पणी की है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को अमंगल पाण्डेय के नाम से संबोधित करते हुए उनके लिए भगवान से सद्बुद्धि की मांग की है।
स्वास्थ्य मंत्री के लिए समबुद्धि की मांग करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है “भगवान सद्बुद्धि दे श्री श्री #अमंगल_पांडेय जी को..! बिहार के 12 करोड़ की आबादी में इनका दावा है की करीब 11 करोड़ लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग हो चुकी है। जनता ही बताए, आपके घर कोई आया था क्या..? बाबू साहब ने रातों-रात 87 लाख की डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर ली है।“
भगवान सद्बुद्धि दे श्री श्री #अमंगल_पांडेय जी को..! बिहार के 12 करोड़ की आबादी में इनका दावा है की करीब 11 करोड़ लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग हो चुकी है।
जनता ही बताए, आपके घर कोई आया था क्या..? बाबू साहब ने रातों-रात 87 लाख की डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर ली है। @mangalpandeybjp pic.twitter.com/tH1RDTIENl
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2020
तेज प्रताप का ये ट्विट स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज किए गउ उस ट्विट के बाद आया है जिसमें उन्होंने लगभग 10 करोड़ 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी किए जाने की बात साझा की है। मंगल पाण्डेय ने ट्विट किया है “बिहार में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में अभी तक 61, 23, 344 परिवारों के लगभग 10 करोड़ 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।”
बिहार में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में अभी तक 61, 23, 344 परिवारों के लगभग 10 करोड़ 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 7, 2020
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कल 6 मई को साम 8 बजकर 6 मिनट पर ट्विट किया था “डोर टू डोर सर्वे का काम भी तेजी से चल रहा है। अभी तक लगभग 9.25 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।“
डोर टू डोर सर्वे का काम भी तेजी से चल रहा है। अभी तक लगभग 9.25 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 6, 2020
मंगल पाण्डेय के इन दोनों ट्विट को वास्तविक स्थिति से परे मानते हुए तेज प्रताप ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है। तेज प्रताप का कहना है कि आखिर रातों-रात उन्हों ने 87 लाख की डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर ली है।