-Advertisement-

नीतीश आवास पर जुटे भाजपा नेता, आगे की रणनीति पर मंथन

पटना: रुझान और जीत के बीच राजग में आगे की रणनीति पर मंथन चालू हो गया है। भाजपा के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव सीएम आवास पहुंचे हैं। अमित शाह ने फोन कर नीतीश कुमार से बात की है।

अभी भी कई नतीजे बाकी

अब तक कई नतीजे बाकी हैं तो कई सीटों पर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। अब इन नेताओं की मीटिंग में फाइनल रिजल्ट के बाद किस तरीके से सरकार बनाई जाएगी, इस पर चर्चा चल रही है। संजय जायसवाल ने मीडिया में यह बयान दिया था कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय जाता है जिनकी योजनायें गरीबों की झोपड़ी तक पहुंची। बिहार सरकार ने भी अच्छा काम किया।

जदयू में भी सुगबुगाहट

जदयू के अंदर नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जदयू से कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके बावजूद भाजपा ने जदयू की तुलना में काफी ज्यादा सीटों पर बढ़त बनायी है।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक