कोरोना के डर से मोदी के मंत्री ने खुद को किया सेल्‍फ क्‍वारंटाइन, रिपोर्ट नेगेटिव

नई दिल्लीः मोदी के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन का कोरोना (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में COVID-19 संक्रमण की पुष्टी नही हुई है। रिपोर्ट निगेटिव है और वी मुरलीधरन उस संक्रमण से पुरी तरह सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 14 मार्च को त्रिवेंद्रम स्थित एक मेडिकल इंस्टिट्यूट में मीटिंग अटेंड की थी। उस मीटिंग में विदेश से स्वदेश लौटा एक डॉक्टर भी मौजूद था। डॉक्टर में 15 मार्च को कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया था।

Read also: सोशल मीडिया के डॉक्टरों ने खोज निकाला कोरोना वायरस का उपचार!

कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव पाए जाने की बात जैसे ही विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को पता चली वे भयाक्रांत हो गए और ऐहतियात के तौर पर खुद को सेल्‍फ क्‍वारंटाइन कर लिया। मंगलवार को डॉक्टरों नें उनका ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जिसमें COVID-19 नेगेटिव पाया गया।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system