बिहार के इन 31 जिलों में खत्म होने के कगार पर कोरोना, जानें अपने जिले का हाल

पटनाः कोरोना के खौफ से सहमें बिहार के लिए अच्छी ख़बर है। बीते 24 घंटों के आंकडों पर गौर करें तो बिहार में कोरोना की स्थिति शांत होती दिखाई दे रही है। बिहार के 38 मे से 31 जिलों में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गई है और कोरोना की दूसरी लहर ख़त्म होने के कगार पर आ गई है। राज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 97.48% तक पहुंच गया है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में बीते 24 घंटे में 1158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी अब घट कर 12,590 रह गई है। बुधवार को COVID-19 से मरने वालों की संख्या 46 है, वहीं पिछले 24 घंटे में 2772 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। पटना के अलावा शेष अन्य 37 जिलों में कोरोना के 100 से कम नए संक्रमित मिले।

Read also: कानूनी पचड़े में बिहार सरकार का पंचायती राज अध्यादेश, PIL के लिए हाईकोर्ट की मंजूरी

राजधानी पटना में जहां सर्वाधिक नए संक्रमितों की संख्या 126 है, वहीं सबसे कम नए संक्रमित कैमूर और जमुई में है, जिनकी संख्या 2 है। अरवल, भोजपुर और बक्सर में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 है।

इसी तरह बात अन्य जिलों की करें तो वहां भी आंकड़े कम होते दिख रहे हैं। अररिया में 53, औरंगाबाद में 8, बांका में 5, बेगूसराय में 35, भागलपुर में 21, दरभंगा में 29, पूर्वी चंपारण में 46, गया में 21, गोपालगंज में 39, जहानाबाद में 13, कटिहार में 19, खगड़िया में 21, किशनगंज में 41, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 28, मधुबनी में 17, मुंगेर में 80, मुजफ्फरपुर में 90, नालंदा में 33, नवादा में 10, पूर्णिया में 68, रोहतास में 11, सहरसा में 29, समस्तीपुर में 34, सारण में 54, शेखपुरा में 5, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 26, सीवान में 23, सुपौल में 77, वैशाली में 28 और पश्चिमी चंपारण में 19 है।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system