BIhar Unlock-4: कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, और रेस्टोरेंटों को सशर्त खोलने की इजाजत

News Stump

पटनाः प्रदेश में कोरोना स्थिति जैसे-जैसे कंट्रोल में आती जा रही है सरकार Lockdown के दौरान लगाए प्रतिबंधों को खत्म करते जा रही है। Unlock के तीन चरणों के बाद अब सरकार ने इसके चौथे चरण की घोषणा कर दी है। कोरोना स्थिति पर समीक्षा के बाद बिहार सरकार ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया और Unlock-4 में कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, खाने की दुकानों और रेस्टोरेंटों पर लगे प्रतिबंधों को हटा कर उन्हें सशर्त खोलने की इजाजत दे दी है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर के माध्यम से साझा की है।

टीका प्राप्त आगंतुक पा सकेंगे कार्यालय में प्रवेश

समीक्षा बैठक के बाद लगातार किए अपने तीन ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Unlock-4 की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।‘

50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे 11वीं एवं 12वीं तक के विद्यालय

Unlock-4 के संदर्भ में आगे उन्होंने ट्वीट किया, ‘विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।‘

इसके अलावें ङलतदमक-4 में उन्होने रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन को लेकर ट्वीट किया, ‘रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है।‘

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment