प्रतिभावान भारतीय विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देंगे ईशान शिवानंद

नई दिल्ली: ‘वसुधैव कुटुम्बकं’ के तहत विश्व मानव जाति के शारीरिक और मानसिक विकास की खातिर कार्यरत ईशान शिवानंद (Ishan Shivanand) ने प्रतिभावान भारतीय छात्र-छात्राओं (स्टूडेंट्स) को अमेरिका में उच्च अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप देने का निर्णय किया है।
वाईओआई के संस्थापक ईशान शिवानंद ने अमेरिका से जारी एक बयान में बताया, ‘हमने भारत के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं (ब्राइट स्टूडेंट्स) को अमेरिका में उच्च अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप देने का निर्णय किया है। इसका नाम ‘डॉ. अवधूत शिवानंद स्कॉलरशिप’ होगा, जो मेरे गुरु है। यह स्कॉलरशिप ‘प्रोवाइडिंग एजुकेशनल अपॉर्चुनिटि्स फॉर आल’ के तहत  ‘शिवयोग फाउंडेशन’ के जरिये दी जायेगी।’
वाईओआई के संस्थापक Ishan Shivanand ने बताया,’स्टूडेंट्स जिस भी सब्जेक्ट का अध्ययन करेगा, उस सब्जेक्ट से संबंधित टॉप कंपनी के सीईओ की मेंटोरशिप भी स्टूडेंट को मिलेगी। उदाहरण के तौर पर यदि स्टूडेंट कंप्यूटर का अध्ययन करता है तो उसे गूगल या माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के सीईओ का समय समय पर मार्गदर्शन मिलेगा।’
ईशान शिवानंद ने बताया, ‘इसके साथ ही स्टूडेंट को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए ‘योग ऑफ इम्मोर्टल्स’ :वाईओआई: से जोड़ा जायेगा। इससे किसी भी प्रकार की रुकावट पढ़ाई के दौरान नहीं आयेगी, जिससे स्टूडेंट सफल प्रोफेशनल और बेहतर इंसान बनकर कार्य करेगा।’
इस स्कॉलरशिप के संबंध में डिटेल वेबसाइट https://scholarship.ishanshivanand.com/ के जरिये स्टूडेंट्स हासिल कर सकते हैं।
दीपक सेन
दीपक सेन
मुख्य संपादक