फल और सब्जियों के मालवहन के लिए पहली ‘किसान रेल’ सेवा आज से

News Stump
Advertisements

नई दिल्लीः देश के किसानों के हित में भारतीय रेल ने एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। रेलवे ने कृषि से जुड़े लोगों के लिए  ‘किसान रेल’ सेवा शुरु की हुई। ये ट्रेनें फल और सब्जियों के मालवहन के लिए काम करेंगी। भारतीय रेल की यह पहली ‘किसान रेल’ सेवा आज सात अगस्त से शुरु होगी।

रेलवे के मुताबिक ऐसी पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी। माना जा रहा है कि रेलवे की यह सेवा किसानो को राहत पहुंचाने और कृषि के प्रति उनके जुड़ाव को बनाए रखने में काफी कारगर साबित होगी ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी। इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी।

रेल मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘इस साल के बजट में जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों के लिए बेहतर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के वास्ते ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की गई है। रेल मंत्रालय इस प्रकार की पहली किसान रेल सात अगस्त को दिन में 11 बजे देवलाली से दानापुर के लिए चला रहा है। यह रेल साप्ताहिक आधार पर चलेगी।’ वक्तव्य में कहा गया है कि यह रेलगाड़ी 1,519 किलोमीटर का सफर करते हुए अगले दिन करीब 32 घंटे बाद शाम पौने सात बजे बिहार के दानापुर पहुंचेगी।

बता दें मध्य रेलवे का भुसावल डिवीजन प्राथमिक तौर पर कृषि आधारित डिवीजन है और नासिक तथा इसके आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में ताजी सब्जियों, फलों, फूल, प्याज तथा अन्य कृषि उत्पादों का उत्पादन होता है। इन उत्पादों को यदि ठीक से रखरखाव नहीं हो तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं। ये कृषि उत्पाद नासिक के इन इलाकों से बिहार में पटना, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, मध्य प्रदेश के कटनी, सतना तथा अन्य क्षेत्रों को भेजे जाते हैं। किसान रेल इन उत्पादों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी। यह रेल नासिक रोड़, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मणिकपुर, प्रयागराज छेओकी, पं दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर में रुकेगी।

वातानुकूलन की सुविधा के साथ फल एवं सब्जियों को लाने ले जाने की सुविधा का प्रस्ताव पहली बार 2009-10 के बजट में रखा गया था। लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हो सकी। उस समय रेल मंत्री ममता बनर्जी थी।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment