पटनाः शिक्षक संघ और शिक्षा विभाग की आपसी सहमती के बाद प्रदेश में लंबे समय से चल रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल सोमवार को खत्म हो गई है। यह सहमति शिक्षक संघ और शिक्षा विभाग के साथ वार्ता के बाद बनी है। हड़ताल खत्म किए जाने का ऐलान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया है।
इसकी घोषणा करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडे ने कहा कि बिहार में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म हो गई है। सरकार द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई वापस ली जाएगी, साथ ही हड़ताली शिक्षकों को हड़ताल की अवधि का वेतन भी दिया जाएगा। केदार पांडेय ने बताया कि अन्य सभी मांगों पर लॉकडाउन के बाद विचार किया जाएगा।
इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तुड़वाने को लेकर सीएम ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को निर्देश दिया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक संघ को इसकी सूचना दी और संघ के अध्यक्ष केदार पांडे से बातचीत की गई।
आपको बता दें कि बिहार में माध्यमिक शिक्षक संघ 25 फरवरी से ही हड़ताल पर अडिग था। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ 17 फऱवरी से हीं हड़ताल पर है।