घर बैठे मिलेंगे 5 तरह के प्रमाणपत्र, नीतीश सरकार ने की व्यवस्था

पटना: जनहित में बड़ा फैसला लेते हुए बिहार सरकार ने ऐसी व्यवस्था लागू करने की बात कही है जिसमें पांच तरह के जरूरी दस्तावेज घर बैठे ही पाया जा सकता है। इसके लिए कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

नियम में बदलाव

नीतीश सरकार ने लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के बदलाव कर यह व्यवस्था की है। इसके तहत अब पांच प्रमाणपत्र लेने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। आवेदन देने के दौरान दिए गए ईमेल आईडी पर यह बनकर आ जाएगा। बस इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर आप अपना काम कर सकते हैं।

ये हैं 5 प्रमाणपत्र

नई व्यवस्था में अब जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों का प्रमाणपत्र (ईडब्ल्यूएस), आवासीय प्रमाणपत्र और नॉन क्रीमी लेयर का प्रमाणपत्र घर बैठे ही मिल जायेगा। इस फैसले से छात्रों को ज्यादा फायदा होगा।

ऐसे मिलेगा लाभ

नए बदलाव के बाद आवेदन करने के दौरान ही संबंधित व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय सीमा के अंदर यह पांच प्रमाणपत्र संबंधित व्यक्ति के ई-मेल पर प्रमाणपत्र तैयार होकर चला जायेगा। इसके साथ ही मोबाइल पर एक एसएमएस भी जाएगा, जिसमें लिंक भी रहेगा।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक