-Advertisement-

वोटों की गिनती में धांधली, चुनाव आयोग से राजद ने की शिकायत

पटना: चुनावी नतीजों में राजग को बढ़त के खिलाफ राजद ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रशासन की ओर से हो रही धांधली के कारण 119 सीटों पर फिर से गिनती की जाये हालांकि आयोग ने इसे ठुकरा दिया है।

ये रही शिकायत

राजद सांसद मनोज झा और श्याम रजक ने चुनाव आयोग से मिलकर कहा कि षड़यंत्र के तहत राजद प्रत्याशियों को हराने की चाल चली जा रही है।उनके मुताबिक 119 सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी जीते थे, लेकिन जीत के बाद कई प्रत्याशियों को हारा हुआ बताया जा रहा है।

शिकायत खारिज

इस शिकायत को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। 143 सीटों पर मतों की गिनती का काम पूरा कर लिया गया है।

राजद कार्यालय पर सन्नाटा

इधर राजद कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है। शाम तक सैकड़ों की संख्या में समर्थक कार्यालय पर धमा चौकड़ी कर रहे थे। ढोल नगाड़े के साथ समर्थक नाच गान कर रहे थे लेकिन जैसे—जैसे रुझान राजग के पक्ष में जाते गया समर्थकों में निराश छाने लगी। पार्टी कार्यालय अब पूरी तरह से खाली हो गया है।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक