भाजपा—जदयू में बनी सहमति लेकिन बगावत भी

पटना : NDA में सीटों के बंटवारे के बाद जदयू को 122 और भाजपा को 121 सीटें मिली है। जदयू से 7 सीट ‘हम’ को मिलेगा जबकि तेजस्वी से नाराज मुकेश सहनी की पार्टी को भाजपा कोटे से सीट मिलेगी। भारी माथापच्ची के बाद यह तय हुआ। लोजपा तो पहले ही नीतीश से अलग चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है लेकिन एनडीए में ही रहेगी। दोनों दलों ने उम्मीदवार भी तय कर दिए हैं।

लिस्ट के साथ ही बगावत भी

लेकिन भाजपा ही क्या, जदयू में भी लिस्ट को लेकर नाराजगी है। पुराने नेता रामेश्वर चौरसिया और राजेंन्द्र सिंह भाजपा छोड़कर लोजपा में शामिल हो चुके हैं। आरा से सांसद आर.के. सिंह पर भी संकट था लेकिन केंद्रीय कैबिनेट से इस्मीफे की धमकी देकर अपनी सीट संभाली। जदयू में भी वही हाल है। ददन पहलवान गुस्से में हैं। भभुआ से पूर्व विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद पटेल ने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए वे रो पड़े। उन्होंने प्रेसवार्ता कर ऐलान किया कि अब वे जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों का हराने का काम करेंगे यानी लगेगा एनडीए को जोर का झटका।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक