पटना : विधानसभा चुनाव में इस बार लोजपा एनडीए के साथ नहीं है लेकिन चिराग पासवान पीएम नरेंद्र मोदी का हमेशा गुणगान करते आ रहे हैं। भाजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने पोस्टरों में अब पीएम या भाजपा के किसी नेता के फोटो का इस्तेमाल न करे फिर भी यह हो रहा है।
बाराचट्टी में दिखा ऐसा पोस्टर
ऐसा पोस्टर गया के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में दिखा है जहां से लोजपा की प्रत्याशी रेणुका देवी हैं। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है। इससे पहले नोखा में ऐसा पोस्टर मिलने की खबर आयी थह।
क्या कहा था भाजपा ने
भाजपा ने स्पष्ट कहा था कि अगर लोजपा देश के पीएम का फोटो विधानसभा चुनाव में उपयोग करती है तो पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। बीजेपी के इस बयान के बाद भी यह फोटो गया में वायरल हो रहा है।
प्रत्याशी का पक्ष
इस वायरल फोटो पर रेणुका देवी ने पत्रकारों को बताया कि यह फोटो हम लोगों ने नहीं बनाया है। यह फोटो कहां से आया, यह हमें नहीं मालूम है। हम लोगों ने जो पोस्टर बनाया है उसमें पीएम का फोटो नहीं है। जबकि वायरल पोस्टर में जो नंबर दिया गया है वह उनके बेटे और उनके पति कैलाश पासवान का है।