GNS Univercity

GNS विश्वविद्यालय के 17 छात्रों का पुणे की प्रतिष्ठित एग्रो स्टार कम्पनी में प्लेसमेंट

रोहतासः डिहरी स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (GNS University) के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के प्रथम बैच के 17 छात्र-छात्राओं का पुणे की प्रतिष्ठित एग्रो स्टार कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एपी सिंह ने बताया कि अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही कंपनी में प्लेसमेंट होना कृषि क्षेत्र में बढ़ते अवसरों का द्योतक है। एग्रो स्टार में चयनित विद्यार्थी अपना इंटर्नशिप पूर्ण करने के पश्चात उसी कम्पनी में नियमित हो जाएंगे।

संस्थान के डीन प्रोफेसर बी हसन ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। चयनित विद्यार्थियों में आकृति पटेल,अविनाश कुमार चंदन, विवेक कुमार शर्मा, गोविंद कुमार सिंह, सूरज कुमार, दीपक कुमार, शंकर कुमार, अमरेश कुमार, अविक्षित कुमार, नंदलाल कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, रवि पाण्डेय, पंकज कुमार पाल, रितेश कुमार, राजकमल कुमार, अभिषेक हिमांशु एवं रवि रंजन कुमार शामिल हैं।

संस्थान के उप-निदेशक डॉ० प्रशांत बिसेन एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए कई और कम्पनियां इच्छुक हैं। केवल अच्छा वेतनमान देने वाली कम्पनियों को ही प्लेसमेंट में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है। शीघ्र ही प्लेसमेंट ड्राइव का दूसरा चरण शुरू होगा।