अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान 7 को, प्रचार का शोर थमा

पटना: विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के मतदान को लेकर चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर गुरुवार को थम गया। इस चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होने वाली है।

अंतिम दिन सबने झोंकी ताकत

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धुंआधार सभाएं की। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने भी राजद प्रत्याशियों के पक्ष में पसीना बहाया। आखिरी दिन ही सीएम ने चुनावी सभा में इमोशन कार्ड खेलते हुए कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला।

पीएम ने बिहारवासियों​ को लिखी चिठ्ठी

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी दिन के प्रचार से दूर रहे हालांकि उन्होंने बिहार के लोगों के नाम पत्र लिखा है। ‘बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र’ के माध्यम से उन्होंने प्रचार में अपनी मौजूदगी दिखाने की भी कोशिश की। पीएम ने कहा है कि बिहार का विकास अटके नहीं, इसके लिए उन्हें बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की जरूरत है। पीएम ने अपने चार पन्नों की चिट्‌ठी में बिहार में ‘ईज ऑफ लाइफ’ यानि बिहारवासियों के जीवन में सुख-सुविधाएं और बढ़ाए जाने की बात कही है।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक