IG एटीएस ने लगाए एक DSP पर गंभीर आरोप, गृह विभाग ने दिए कार्रवाई के आदेश

News Stump

पटनाः गृह विभाग ने एक DSP के  खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का संकल्प जारी किया है। उक्त DSP का नाम सुधिर कुमार है और वह फिलहाल DSP रेल पटना के पद पर पदस्थापित हैं। सुधिर कुमार पर यह कार्यवाही आईजी ATS  द्वारा किए गए रिपोर्ट के आलोक में की गई है।

- Advertisement -

Read also: DGP गुप्तेश्वर पाण्डेय ने VIP ढाबे में छापेमारी कर पकड़ी शराब, थाना छोड़ भागे थानेदार

जानकारी के मुताबिक आईजी ATS ने सुधिर कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन पर SDPO जयनगर  के पद पर तैनात रहते कार्यों में लापरवाही बरतने, केस लंबित रखने के अलावे SSB द्वारा पकड़े गए जाली नोट से संबंधित मामले में अभियुक्त के घर पर छापेमारी नहीं करने का आरोप लगा है।

Read also: खाकी तुझे सलामः थानेदार ने कंधे पर उठाई 12 साल के बच्चे की लाश

गृह विभाग ने आरोपी DSP सुधिर कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने के लिए तिरहुत के पुलिस महानिरीक्षक (IG) गणेश कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है।

Sponsored
Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment