राजस्थान सरकार का फैसला- बिना परीक्षा प्रमोट किए जाएंगे स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरें को देखते हुए छात्रों से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि इस साल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। सभी विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

इस बाबत मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि प्रमोट होने वाले छात्रों के अंकों के निर्धारण के सम्बन्ध में निर्णय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन करने के बाद लिया जाएगा।

बता दें राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 224 नए कोरोना पॉजीटिव मामलों के सामने आने के बाद राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 19,756 पर पहुंच गई है। वहीं, 6 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 124 दिनों के इतिहास में शनिवार को पहली बार 480 नए रोगी मिले। इससे पूर्व प्रदेश में नये संक्रमितों की आंकडा कभी भी 400 के पार नहीं गया था। संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3512 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिल चुके हैं।

इसके अलावा, जोधपुर में 2948 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1743, पाली में 1201, उदयपुर में 776, धौलपुर में 740, कोटा में 733, नागौर में 696, अलवर में 679, सीकर में 613, अजमेर में 575, सिरोही में 554, डूंगरपुर में 462, बीकानेर में 447, बाड़मेर में 435, झुंझुनूं में 393, झालावाड़ में 378, जालौर में 369, चूरू में 332, राजसमंद में 282, भीलवाड़ा में 268, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 207, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, मरीज मिले हैं।

इसके अलावा, दौसा में 177, प्रतापगढ़ में 122, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, हनुमानगढ़ में 81, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 और बूंदी में 15 व्यक्ति अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 131 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं।