रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की कारवार में प्रोजेक्ट सीबर्ड कार्य की समीक्षा

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कारवार नेवल बेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट सीबर्ड के तहत चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरे में रक्षा मंत्री के साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी थे। यात्रा के क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS कदंबा हेलीपैड पहुंचने से पहले परियोजना क्षेत्र और स्थलों का हवाई सर्वेक्षण किया।

एक बयान में कहा गया है कि सिंह और नौसेना प्रमुख का स्वागत पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार और कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल महेश सिंह ने किया। रक्षा मंत्री का वहां स्वदेशी विमान वाहक (IAC) के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए कोच्चि जाने का भी कार्यक्रम है।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system