कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है भारत में, मरने वाले 21 हजार के करीब

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बुधवार 22,752 नये केस सामने आये। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,42,417 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 482 लोगों की मौत हुई। इससे मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 61.5 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने राज्य के अस्पतालों में आईसीयू में तैनात डॉक्टरों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा लेने का फैसला किया है।
मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं। और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटे में कुल 16,883 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के टेस्ट के लिए गई संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 2,62,679 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 53 हजार नमूनों की जांच निजी प्रयोगशालाओं में की गयी।
आईसीएमआर के मुताबिक, सात जुलाई तक देश में 1,04,73,771 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अभी तक 20,642 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,250 लोगों ने जान गंवाई है। इसके बाद दिल्ली में 3,165, गुजरात में 1,977, तमिलनाडु में 1,636, उत्तर प्रदेश में 827, पश्चिम बंगाल में 804, मध्य प्रदेश में 622, राजस्थान में 472, कर्नाटक में 416 और तेलंगाना में 313 लोगों की मौत हुई।