पटनाः बुधवार को खगौल के महिला महाविद्यालय में मेधा (एनजीओ) द्वारा एक कैरियर चौपाल का आयोजन किया गया। इस कैरियर चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं ने सहभागिता की। मेधा के कॉर्पोरेट पार्टनर्स ‘लून्स प्रा.लि.’ से कुमारी मीनाक्षी, इ-वेस्ट मैनेजमेंट कें क्षेत्र में कार्यरत ‘कर संभव’ संस्था से अभिषेक कुमार, ‘युथ ड्रीमर्स फाउण्डेशन’ से कृष्ण कुमार, ‘बेल्स्टर माईक्रो फाइनांस लि0’ से रिषभ और नीषा, एवं इन्वैस्टमैंट कंसस्टेंट के केपस्टोन वैल्थ प्रा0लि0’ से नफीस अहमद द्वारा इस कैरियर चौपाल में छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।
इस कैरियर चौपाल में पटना के विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं यहां उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संबंधित क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों एवं वहां कैरियर बनाने हेतु आवश्यक स्किल्स के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस मौके पर महिला महाविद्यालय खगौल से प्राचार्या उषा विद्यार्थी एवं मेधा संस्था कि ओर से असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट शैलेन्द्र यादव एवं एरिया मैनेजर कु0 सौम्या माधवी व स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर कीर्ति कश्यप भी उपस्थित रहीं।
कैरियर चौपाल की आयोजक मेधा रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्र की अग्रणी संस्था है। यह संस्था वर्ष 2011 से कार्यरत है। मेधा 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं बिहार के विभिन्न महाविघालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र/छात्राओं को 21वीं सदी की स्किल्स में निपुण बनाने हेतु प्रयासरत हैं। मेधा द्वारा अभी तक 25000 से अधिक छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। संस्था अपने “शिक्षा से रोजगार’’ कार्यक्रम के उत्कृष्ट संपादन के लिये दसरा गर्ल पावर अवार्ड, एक्सैस लाइवलीहुड्स इंडिया केस स्टडी, यूनिट्स स्टार्टएडु ऐंप्लायमैंट 2.0, वर्क 4 प्रोग्रेस टेक्नोलॉजी चेंज इत्यादि प्राप्त कर चुकी हैं।