Air force में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए MY IAF मोबाइल एप्लिकेशन

News Stump

नई दिल्लीः वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में एक मोबाइल एप्लीकेशन MY IAF  का शुभारम्भ किया। माई आईएएफ नाम का यह एप्लीकेशन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) के सहयोग से विकसित किया गया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile application) भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा।

- Advertisement -

MY IAF ऐप उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप IAF में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और भत्तों आदि के विवरण के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है।

यह एप्लिकेशन Android phone के लिए Google play store में उपलब्ध है। यह IAF सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Socila media plateform) और गेम से जुड़ा है। यह ऐप भारतीय वायु सेना (Indian air force) के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी प्रदान करेगा।

Sponsored
Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment