मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया सघन जांच अभियान, वसूला जुर्माना

रोहतासः लापरवाही के कारण लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए अब प्रशासन पूरी तरह शख्त हो गया है और लोगों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को नोखा के थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र एवं स्थानीय PHC के स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने मास्क ना पहनने वाले के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया।

यह अभीयान शहर के मुख्य बाजार से लेकर बस स्टैंड तक चलाया गया, जिसमें कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया और और उन्हें मास्क दिया गया।

जुर्माने के तौर पर प्रति व्यक्ति 50 रु का जुर्माना लगाया गया। बिना मास्क के लापरवाह घू्मर  रहे लोगो पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया और साथ ही दो मास्क भी दिया गया। जिसमे कुल एक हजार का जुर्माना वसूला गया।

बता दें पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए सरकार ने सभी लोगों के लिए मास्क अनिर्वाय कर दिया हैं। लेकीन लापरवाही का आलम यह है कि लोग अपने जान की परवाह किए बगैर लगातार संक्रमण को नजरअंदाज कर रहे हैं।